Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले रेलबे के Exams में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 2nd पार्ट है इसका पहला पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप नीचे दी हुई लिन्क पर क्लिक करके पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
- प्राकृतिक मोम और और लाख प्राप्त किये जाते हैं – कीड़ों के स्त्राव के रूप में
- कार बैट्री में इस्तेमाल किया जाता हैं – सल्फ्यूरिक अम्ल
- हमारे शरीर में आधारी उपापचय को नियंत्रित करने वाला हार्मोन निकलता हैं – अबटू ग्रंथी से
- बिजली के बल्ब का फिलामेंट बना होता हैं – टंगस्टन का
- मानव नेत्र पर बना प्रतिबिम्ब होता हैं – वास्तविक एवं उल्टा
- पृथ्वी पर कुल जल में मीठे पानी का भंडार है – लगभग 2.5
- दूध की शुद्धता मापी जाती हैं – लैक्टोमीटर से ध्वनि के शोरगुल का मापन होता हैं – डेसीबल में
- बायोगैसे में मुख्यत: होता हैं – मिथेन (CH₄)
- माइक्रोफोन का अविष्कारक हैं – ग्राहमबेल
- मधुमेह रोग होता हैं – इंसुलिन के अभाव से
- स्कर्वी रोग होता हैं – विटामिन- के कमी के कारण
- सूर्य ग्रहण होता हैं जब – चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता हैं
- पेस मेकर संबंधित है – ह्रदय
- विरंजक चुर्ण का सूत्र है – Ca(ocl)cl
- हीरा और ग्रेफाइट एक जैसे नहीं दिखते क्योंकि – दोनों के कार्बन परमाणुओं की संरचना पृथक-पृथक होती हैं
- प्राकृतिक बहुलक हैं – रबर
- कच्चें फलों को कृत्रिम ढ़ंग से पकाने के लिए प्रयोग किया जाता हैं – एसीटिलीन गैस का
- विदुत चुम्बक बनाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त होता हैं – मृदु लोहा
- मस्तिष्क और मेरूज्जु को ढ़कने वाली झीलियों में सुजन आ जाने से कौन-सा रोग होता हैं – मेनिन्जाइटिस
- द्रव्यमान का SI मात्रक हैं – किलोग्राम
- पौधों और जीवों के स्थान वितरण के अध्ययन का नाम हैं – बायो-ज्योग्राफी
- क्षेत्रफल एक राशि हैं – अदिश
- सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह हैं – वृहस्पति
- अस्थियों का अध्ययन कहलाता हैं – ऑस्टियोलॉजी
- प्रोटीन का सबसे अधिक समृद्ध सत्रोत हैं – सोयाबीन एवं मशरूम
- ध्वनि तरंगे यात्रा नहीं कर सकती – निर्वात से होकर
- अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष लगता हैं – काला
- रक्त दाब को मापने के लिए प्रयोग किया जाता हैं – स्फीग्मोमैनोमीटर
- रेडियन किसकी इकाई है – कोण का
- खून की कमी को कहा जाता हैं – एनीमिया
- भारी जल शब्द किसका सूचक हैं – ड्यूटीरियम ऑक्साइड (D₂O)
- विटामिन, जो आंखो के लिए अच्छा होता हैं – विटामिन-
- कोबाल्ट पाया जाता हैं – विटामिन-B₁₂ में
- आवेश की मात्रा का मात्रक हैं – एम्पियर-सेकेण्ड
- डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता हैं – नाइट्रोग्लिसरीन
- शरीर में एनीमिया रोग उत्पन्न होता हैं – आयरन की कमी से
- नींबू में पाया जाने वाला अम्ल हैं – साइट्रिक अम्ल
- वायुमंडलीय हवा का सर्वाधिक घटक हैं – नाइट्रोजन (78
- गैसोहॉल बनता हैं – पेट्रोल तथा इलेथॉल के मिश्रण से
- अंधापन किस विटामिन की कमी से होता हैं – विटामिन-A
- कार्बन के दो मुख्य अपरूप हैं – हीरा एवं ग्रेफाइट
- शरीर की सबसे बड़ी हड्डी हैं। – फीमर
- मानव शरीर में कुल हड्डियों की संख्या हैं – 206
- प्रकाश वर्ष मात्रक हैं – दूरी का
- पोजीट्रॉन की खोज की थी – एंडरसन ने
- पानी का अधिकतम घनत्व होता हैं – 4 पर
- सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करता हैं – ओजोन परत
- डायनेमो का आर्मेचर बना होता हैं – इस्पात से
- पृथ्वी पर एक व्यक्ति का वजन 600 Ν है, उसका वजप चांद पर होगा – 100 Ν
- सोना का आपेक्षिक घनत्व है – 19.30 g/cm³
- ठोस कोण की इकाई हैं – स्टेरेडियन
- जब इस्पात जैस धातु की छड़ को इसकी प्रत्यास्थता सीमा से बढ़ाकर ताना जाता है, तो – यह प्लास्टिक हो जाता हैं
- एक आवेशित खोखले गोलक के अन्दर किसी जगह विदुत क्षेत्र का मान होता हैं – शून्य
- स्प्रिंग नियंत्रित उपकरणों में प्रयोगात्मक घण्टे के दौरान, उपकरणों को ….. पर रखकर पाठयांक लिए जाने का सुझाव दिया जात हैं – ऊर्ध्वाधर
- शुद्ध रूप से प्रेरणिक एक विदुत परिपथ में धारा, वोल्टता के ….. पश्च हैं – ठीक 90° द्वारा
- पीला, हरा एवं लाल रंगों के स्पेक्ट्रम के लिए श्वेत प्रकाश को चलाया जाता हैं – सफेद फिल्टर से होकर
- कौन हाइपोथैलेस से संदेश पाता हैं और अंत:स्त्रावी ग्रंथियों को संप्रेषित करता हैं – पीयूष ग्रंथि
- द्रवीभू पेट्रोलियम गैस में प्रधानत: होते हैं – ब्यूटेन और प्रोपेन
- वायुमंडलीय स्तर जो रेडियो-तरंगों को परावर्तित करता है, उसे कहा जाता हैं – आयनमंडल
- ‘प्रकाश का अपवर्तन- पद का तात्पर्य है – एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करते समय प्रकाश की किरण का मुड़ना
- एक दृश्यमान स्पेक्ट्रम में न्यूनतम तरंगदैर्ध्य वाला रंग हैं – बैंगनी
- सर्वदाता रक्तवर्ग हैं – O
- स्फिग्मोमैनोमीटर मापता हैं – रक्तचाप को
- पृष्ठ तनाव की इकाई क्या हैं – न्यूटन प्रति मीटर
- ‘डायनामाइट’ का आविष्कार करने वाले स्वीडिश रसायनज्ञ, अभियन्ता एवं उद्योगपति का नाम बताइए – एल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल
- किस रोग के प्रतिरोध के लिए BCG टीका दिया जाता हैं – यक्ष्मा (T.B.)
- गणना में सहायक गणितीय साधन के रूप में लघुगणक की संकल्पना किसने की – जॉन नेपियर
- रेडियोधर्मिता की खोज किसने की – हेनरी बेकुरल ने
- कौन विटामिन B कॉम्प्लेक्स समूह से संबद्ध नहीं हैं – एस्कार्बिक अम्ल
- दिन के समय पौधे – कार्बन डाइ ऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं
- सोल्डर (टांका) मिश्रधातु हैं – टिन तथा सीसा का
- प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों बनता हैं – पानी का क्वथनांक बढ़ जाता हैं
- कौन-सा अक्रिय गैस वायुमंडल में नहीं पाया जाता – रेडॅान
- पृथ्वी की ओजोन परत प्राणियों के लिए उपयोग होती हैं, क्योंकि – यह उन्हें सूर्य की अत्यधिक पराबैंगनी किरणों से बचाती हैं
- व्यस्क मानव में रूधिर की रचपा किसके द्वारा की जाती हैं – अस्थिमज्जा द्वारा
- चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकते है क्योंकि – उनका मार्गदर्शन उनके द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों द्वारा किया जाता हैं
- गर्भाशय में कौन-सी पेशी पाई जाती हैं – आरेखित
- सैस्टैरिन किसकी औषधि हैं – बुढ़ापा रोकने की
- सूर्य के प्रकाश को संकोन्द्रित (फोक्स) करने के लिए किसका उपयोग किया जाता हैं – अवतल लेंस का
- विदुत ऊजो को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता हैं – विदुत मोटर
- खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-सा पोषक तत्व अधिकांश-रूप में प्रभावित होता हैं – विटामिन
- भुकम्पी तरंगे रिकार्ड की जाती हैं – सीस्मोग्राफ पर
- प्रदूषित जल पीने के पश्चात् आप भलीभांति किस लक्षण का विकास करेंगे – टायफॉयड
- सभी जैविक वातावरणीय प्रक्रियाएं, विभिन्न जलवायु तथा मौसमी दशाएं किस परत पर उत्पन्न होती हैं – ट्रोपोस्फियर (क्षोभमंडल)
- पीली रोशनी में एक गहरी नीली वस्तु कैसी दिखायी देती हैं – भूरी
- सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में सूर्य-प्रकाश को कितना समय लगता हैं – 8 मिनट 20 सेकेण्ड (लगभग)
- चलती गाड़ी में बैठे आदमी की ऊर्जा होती हैं – गतिज एवं स्थितिज दोनों
- अल्कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करने वाले सामान्यत: किस कारण मौत के शिकार होते हैं – सिरोसिस
- टायफॅाइड रोग में शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता हैं – आंत
- द्रवित पेट्रोलियम गैसे में मुख्य रूप से क्या होता हैं – ब्यूटेन एवं प्रोपेन
- बिना शुल्क वाली मछली कौन-सी हैं – कैटफिश
- ध्वनि- वेग न्यूनतम स्तर पर होती हैं – वायु में
- रासायनिक ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में रूपांतरित करता हैं – विदुत सेल
- कॉफी में सबसे महत्वपूर्ण उतेजक कैफीन होता हैं। चाय में सबसे महत्वपूर्ण उतेजक पदार्थ क्या है – थीन
- हाइग्रोमीटर से क्या मापा जाता हैं – आपेक्षिक आर्द्रता
- एक सोर्स प्रोग्राम हैं – एक उच्च स्तरीय भाषा में लिखे हुए प्रोग्राम का मशीनी भाषा में रूपांतर
- शून्य में स्वंतत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का त्वरण होता हैं – समान
- प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवशोषण करते हैं – कार्बन डाइऑक्साइड
- खींची हुई धनुष में संचित ऊर्जा होती हैं – स्थितिज ऊर्जा
No comments:
Post a Comment