सूर्य (Sun) हमारे सौरमंडल (Solar System) या सौरपरिवार का मुखिया है तथा हमारे ग्रहो को रोशनी देने वाला तारा है। सूर्य हीलियम तथा हाइड्रोजन गैसो का जलता हुआ पिण्ड है ।
सूर्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information About the Sun in Hindi
- सूर्य की करीब 4.5 अरब वर्ष पुराना तारा है।
- सूर्य ब्रह्माण्ड के अनगिनत तारों में एक तारा है और यह हमारे सौर मंडल के मध्य में स्थित है
- सौर मंडल में स्थित सभी ग्रह और अन्य धूतकेतु आदि सूर्य के चारों ओर घूमती रहते हैं
- सूर्य की सतह का औसत तापमान करीब 6000 डिग्री सेल्सियस है।
- सूर्य पर हर 11 वर्ष पर सूर्य कीरिट होता है यानि सूर्य पर विशाल तूफान आते हैं ।
- सूर्य का व्यास 13,92,000 कि0मी0 है ।
- सूर्य की तीन परते हैं प्रकाश मंडल ( यह सूर्य की सबसे ऊपरी सतह है तथा इससे ही प्रकाश बनता है इसका ताप करीब 6000 डिग्री सेल्सियस है ), वर्णमण्डल ( यह परत सूर्य की लपटो का क्षेत्र, तेज गर्म गैसो का क्षेत्र है ), सूर्य किरीट ( यह सूर्य के तीव्र प्रकाश का क्षेत्र है तथा सूर्य ग्रहण के समय देखा जा सकता है इसे सूर्य का मुकुट भी कहते हैं )
- सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त होने वाली ऊर्जा सूर्य की कुल ऊर्जा का 2 अरब वाँ भाग है। तथा सूर्यताप का मान 1.14 कैलोरी / मिनट / सेंमी2 है।
सूर्य के बारे में रोचक तथ्य -
- अलास्का में मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है।
- फिनलैंड में भी करीब 73 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है।
- धरती पर 1 वर्ष में लगभग 5 बार सूर्य ग्रहण होता ही है
- सूर्य पृथ्वी से लगभग 100 गुना बड़ा और 334400 गुना भारी है
- पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के मुकाबले सूर्य का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी से 28 गुना ज्यादा है
- सूर्य के हाइड्रोजन को खत्म होने में 5 अरब साल और लगेगे यानि एक दिन सूर्य भी अन्य तारों की भांति नष्ट हो जायेगा
- सूर्य पर कुछ भी ठोस नही है। सूर्य केवल एक गैस का गोला है।
- सूर्य की आकाश गंगा के केंद्र से दूरी 27,000 प्रकाश वर्ष है।
- सूर्य कि गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण ही सौरमंडल के सारे ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं
- जिस प्रकार हमारे सौरमंडल के अन्य ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं सूर्य भी आकाशगंगा की परिक्रमा करता है
- सूर्य आकाश गंगा (Galaxy) का एक चक्कर 225-250 लाख वर्ष में पूरा करता है
No comments:
Post a Comment