Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Wednesday, August 1, 2018

Rajinikanth Tricks For Learning Gk


तो दोस्तो नीचे दी गई GK Trick की सहायता से आप सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ( National Political Parties in India ) को याद रख पाऐंगे !
GK Trick –
मेरा भारत बहुजन का राष्ट्र कहलाता है
Explanation –
ट्रिकी वर्डदलचुनाव चिन्ह
मेरामार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टीहंसिया, हथौडा, एवं तारा
भारतभारतीय जनता पार्टीकमल
बहुजनबहुजन समाज पार्टीहाथी
काकांग्रेस पार्टीपंजा
राष्ट्रराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीघडी
कहलाताकम्युनिष्ट पार्टीहंसिया और बाली
Note –  दोस्तो भारत में 2016 तक इन 6 दलों को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त थी , लेकिन 2016 में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता देने के कारण अब यह संख्या 7 हो गई है !
राष्ट्रीय दल का दर्जा हासिल करने के लिये आवश्यक शर्तें –
(A) लोकसभा आम चुनाव अथवा राज्य विधानसभा चुनाव में किन्हीं चार अथवा अधिक राज्यों में कुल डाले गये मतों का 6 प्रतिशत प्राप्त करना जरूरी होगा !
(B) इसके अलावा इसे किसी एक राज्य अथवा राज्यों से विधानसभा की कम से कम 4 सीटें जीतनी होंगी ! अथवा
(C) लोकसभा में 2 प्रतिशत सीटें हों और ये कम से कम तीन विभिन्न राज्यों से हासिल की गई हों!

No comments:

Post a Comment