Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Saturday, September 22, 2018

याद करने के 11 जबदस्‍त टिप्स (11 Tricks To Remember Anything In Hindi)


याद करने के 11 जबदस्‍त टिप्स (11 Tricks To Remember Anything in Hindi)

  1. सबसे पहले याद करने के लिए अपने-आप को स्‍वस्‍थ्‍य रखेंं स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्ति ही कुछ भी अच्‍छे से याद कर सकता है 
  2. पढ़ाई के लिए बेस्‍ट टाइम टेबल बनायें टाइमटेबल (Time Table) का अनुसार ही खुद का ढालें या दूसरे शब्‍दों में ऐसा टाइम टेबल बनायें जिसे आप फॉलो कर पायें 
  3. जब आपका मन करे तभी पढाई करें जबरदस्‍ती या किसी के कहने पर पढाई करने से आप कुछ भी याद नहींं कर सकते हैं 
  4. याद करने के लिए सुबह का वक्‍त सबसे उत्‍तम माना जाता है तो आपको जो भी याद करना हो सुबह के समय याद करें 
  5. जब भी आप पढाई करने बैठेें तो सिर्फ पढाई ही करें आपके दिमाग में किसी और चीज का विचार नहींं आना चाहिए  
  6. पढते समय आपने पास मोबाइल या काेई भी ऐसी वस्‍तु ना रखें जिससे आपका मन भटके 
  7. आपके पढाई करने का स्‍थान बिल्‍कुल शान्‍त और साफ होना चाहिए  
  8. हमेशा पढते वक्‍त सीधे बैठकर पढें लेटकर या किसी चीज से कमर लगाकर न बैंठेें 
  9. जिस विषय को आप याद करना चाहते हैं तो पहले उसे पढें और फिर जो आपने याद किया है उसे लिखें याद करके लिखने से हमें जल्‍दी याद होता है
  10. एक समय में केवल उतना ही पढें जितना आप आसानी से याद कर सकें
  11. जब भी आप कोई विषय याद करें उसे दोहराना ना भूलें अगर आप याद किये हुऐ विषय को दोरायेंगे नही तो आप उसे भूल जायेगें 
  12. परीक्षा के समय पूरी नींद लें और अल्‍प आहार लेंं

No comments:

Post a Comment