याद करने के 11 जबदस्त टिप्स (11 Tricks To Remember Anything in Hindi)
- सबसे पहले याद करने के लिए अपने-आप को स्वस्थ्य रखेंं स्वस्थ्य व्यक्ति ही कुछ भी अच्छे से याद कर सकता है
- पढ़ाई के लिए बेस्ट टाइम टेबल बनायें टाइमटेबल (Time Table) का अनुसार ही खुद का ढालें या दूसरे शब्दों में ऐसा टाइम टेबल बनायें जिसे आप फॉलो कर पायें
- जब आपका मन करे तभी पढाई करें जबरदस्ती या किसी के कहने पर पढाई करने से आप कुछ भी याद नहींं कर सकते हैं
- याद करने के लिए सुबह का वक्त सबसे उत्तम माना जाता है तो आपको जो भी याद करना हो सुबह के समय याद करें
- जब भी आप पढाई करने बैठेें तो सिर्फ पढाई ही करें आपके दिमाग में किसी और चीज का विचार नहींं आना चाहिए
- पढते समय आपने पास मोबाइल या काेई भी ऐसी वस्तु ना रखें जिससे आपका मन भटके
- आपके पढाई करने का स्थान बिल्कुल शान्त और साफ होना चाहिए
- हमेशा पढते वक्त सीधे बैठकर पढें लेटकर या किसी चीज से कमर लगाकर न बैंठेें
- जिस विषय को आप याद करना चाहते हैं तो पहले उसे पढें और फिर जो आपने याद किया है उसे लिखें याद करके लिखने से हमें जल्दी याद होता है
- एक समय में केवल उतना ही पढें जितना आप आसानी से याद कर सकें
- जब भी आप कोई विषय याद करें उसे दोहराना ना भूलें अगर आप याद किये हुऐ विषय को दोरायेंगे नही तो आप उसे भूल जायेगें
- परीक्षा के समय पूरी नींद लें और अल्प आहार लेंं
No comments:
Post a Comment