IBPS Clerk Recruitment 2018: आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection - IBPS) क्लर्क भर्ती 2018 (CRP CLERKS-VIII) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्लर्क के पद पर 7275 वैकेंसी निकाली हैं। इस वर्ष कुल 19 राष्ट्रीकृत बैंक इस भर्ती से जुड़े हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी उम्मीदवार को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 01 सितंबर, 2018 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनेरी और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा। प्रीलिम्स एग्जाम इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित होगा।
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनेरी और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा। प्रीलिम्स एग्जाम इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित होगा।
प्रीलिम्स एग्जाम कॉल लेटर नवंबर में जारी होंगे। परीक्षाएं दिसंबर माह की 8, 9, 15 और 16 तारीख को होंगी।
ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर या जनवरी माह में जारी किया जाएगा। ऑनलाइन मेन्स एग्जाम 20 जनवरी, 2019 को होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- अपनी फोटो (4.5cm × 3.5cm), सिग्नेचर, उल्टे हाथ के अंगूठे का निशान स्कैन करके रखें।
- स्कैन की हुई हाथ से लिखी डिक्लेयरशन
- SC/ST/PWD/EXSM कैटेगरी के उम्मीदवारों के एग्जाम फीस 100 रुपये और अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम 600 रुपये है।
- www.ibps.in पर जाकर COMMON RECRUITMENT PROCESS FOR RECRUITMENT OF CLERKS IN PARTICIPATING ORGANISATIONS (CRP CLERKS-VIII) के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी फोटो (4.5cm × 3.5cm), सिग्नेचर, उल्टे हाथ के अंगूठे का निशान स्कैन करके रखें।
- स्कैन की हुई हाथ से लिखी डिक्लेयरशन
- SC/ST/PWD/EXSM कैटेगरी के उम्मीदवारों के एग्जाम फीस 100 रुपये और अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम 600 रुपये है।
- www.ibps.in पर जाकर COMMON RECRUITMENT PROCESS FOR RECRUITMENT OF CLERKS IN PARTICIPATING ORGANISATIONS (CRP CLERKS-VIII) के लिंक पर क्लिक करें।
Useful Important Links | ||||||||||
Apply Online Form
| ||||||||||
Candidate Login
| ||||||||||
Download Bank Wise Seat Details
| ||||||||||
Download Advertisement
| ||||||||||
Official Website
|
No comments:
Post a Comment