स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम गृहमन्त्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) का स्मारक है। गुजरात के मुख्यमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 31 अक्टूबर 2013 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर इस विशालकाय मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया तो आइये जानते हैं जानें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में – Know about the Statue of Unity
- यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है जो कि नर्मदा नदी पर एक टापू है
- सरदार सरोवर बांध के नजदीक बन रही ये मूर्ति बांध से डेढ़ गुना ऊंची है
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पद्मभूषण से सम्मानित 92 वर्षीय शिल्पकार राम वी. सुतार की कल्पना है और उन्होंने ही इस प्रतिमा को डिजाइन भी किया है
- इस प्रतिमा को बनाने में देश केे कोने-कोने से आये लगभग 4500 मजदूर कार्य कर रहे हैं
- गुजरात सरकार द्वारा 7 अक्टूबर 2010 को इस परियोजना की घोषणा की गयी थी
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आधार तल की ऊँचाई 58 मीटर है और प्रतिमा 182 मीटर ऊँची है
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनियॉ की सबसे ऊॅॅॅॅची प्रतिमा होगी जिसकी ऊॅचाई 182 मीटर है
- यह प्रतिमा अमेरिका केे की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी ऊंची है
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ के निर्माण में भी शामिल कंपनी टर्नर कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है
- इस प्रतिमा का निर्माण इस्पात के फ्रेम, प्रबलित सीमेण्ट कंक्रीट और काँसे की पर्त चढ़ाकर किया जा रहा है
- इस प्रतिमा को बनाने के लिये लोहा पूरे भारत के गाँव में रहने वाले किसानों से खेती के काम में आने वाले पुराने और बेकार हो चुके औजारों का संग्रह करके जुटाया गया है
- सरदार बल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट ने इस कार्य हेतु पूरे भारतवर्ष में 36 कार्यालय खोले हैं
- अनुमान है कि 31 अक्टूबर 2018 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मादी जी इसका लोकार्पण करेगें
No comments:
Post a Comment