जानें पैराडाइज पेपर के बारे में - Know What is Paradise Paper
दरअसल पैराडाइज पेपर कुछ उसी तरह जैसा कि कुछ महीने पहले पनामा पेपर का नाम आया था पैराडाइज पेपर में एक करोड तैतीस लाख दस्तावेज शामिल हैंं इस पेपर में दुनियॉ के 180 देशों के नागरिकों के वित्तीय लेन देन की जानकारी है भारत के करीव 714 लोगों के नाम इन दस्तावेजों में हैं पैराडाइज पेपर उन फर्म और फर्जी कंपनियों के बारे में बताया गया है जो दुनिया भर में अमीरों और ताकवर लोगों के पैसा को दूसरे देशों में भेजने में उनकी मदद करते हैं इन पेपरों को एक जर्मन अखवार सुडॉयचे साइटुंग ने हासिल किया इन दस्तावेजों की जॉच पत्रकारों के अंतराष्ट्रीय संगठन इंटनेशनल कंसोटियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) की है इंटनेशनल कंसोटियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट ने इन दस्तावेजों को पढने और इनके विश्लेषण के लिए दुनियॉभर के 96 समाचार संस्थानों के पत्रकारों की मदद ली है इस काम भारतीय अखबार इंडियन ऐक्सप्रेस भी शामिल है पैराडाइज पेपर्स का केंद्र Appleby नाम की एक लॉ फर्म है जो बरमूडा, ब्रिटेन के वर्जिन आईलैंड, केमैन आईलैंड, आइल ऑफ मैन और जर्सी से ऑपरेट करती है
No comments:
Post a Comment