दोस्तो लिफ्ट एक ऐसा साधन है जिसकी सहायता से हम बहुमंजिला इमारतें पर जल्दी और आसारी से पहुॅच सकते हैं लेकिन अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा कि अंदर एक शीशा लगा होता है पर क्या आपने कभी सोचा है कि लिफ्ट के अंदर शीशा क्यों लगाया जाता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं लिफ्ट के अंदर शीशा क्यों लगाया जाता है - Why is the Mirror Inserted in the Elevator
दरअसल समय के साथ साथ लिफ्ट में काफी बदलाव हुए हैं शुरूआत में लिफ्ट को केवल एक या दो लोग ही सफर कर सकते थे लेकिन जब ज्यादा लोग इसका प्रयोग करने लगे तो इसकी झमता बढा दी गई और इसे अधिक लोगों को लाने और ले जाने योग्य बनाया गया लेकिन इतना अच्छा आविष्कार करने के बाद भी लोगों की यह शिकायत रही कि लिफ्ट धीमे चलती है तो कुछ लोगों ने लिफ्ट निर्माता कंपनियों को सलाह दी कि आप लिफ्ट की स्पीड बढा दे लेकिन यह करना सुरक्षा की दृृष्टि से ठीक नहीं था तो लिफ्ट निर्माता कंपनियों को एक आइडिया आया और उन्होंने सोचा कि क्यों न लिफ्ट के अंदर एक शीशा लगा दिया जाए ताकि लोग अपना चेेहरा देखने और साज सजावट में व्यस्त हो जाए और उन्हें समय का पता ही न चले तो पहले यह काम केवल ट्राइल के लिए शुरू किया गया और यह काफी कारगर शावित हुआ और लोगों की शिकायत आना कम हो गई तो लिफ्ट निर्माता कंपनियों ने सारी लिफ्टों में शीशे लगवा दिये उसके बाद आज कल तो पूरी लिफ्ट ही कॉच की बनाई जाती है ताकि आप सफर करते बक्त बाहर का नजारा देख सके और आपको समय का पता ही ना चले यही कारण हैै कि लिफ्ट के अंदर शीशा लगाया जाता है
No comments:
Post a Comment