Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Saturday, September 22, 2018

एयर कंडीशनर से पानी क्‍यों निकलता है - Why Water Comes Out From The Air Conditioner


दसअसल एयर कंडीशनर से पानी निकालने की क्रिया को आप ऐसे समझ सकते हैैं कि जब हम किसी ग्‍लास मेें ठंडा पानी भर कर रख देते हैं तो ग्‍लास के ऊपर पानी की बॅूदें जम जाती है और कुछ समय के बाद यह बूॅदेें पानी के रूप में ग्‍लास के नीचे इकठ्ठा हो जाती है ऐसे ही जब एयर कंडीशनर चलता है तो उसमें उत्‍पन्‍न गैस उसमें लगे पाइपों से गुजरती है और उन पाइपों के ऊपर पानी की बॅूदें जमा हो जाती हैं और यही बूॅदें बाहर के गर्म वातावरण के संंपर्क में आकर पानी का रूप ले लेती हैं और यही पानी एयर कंडीशनर से बाहर निकलता है यही कारण है कि एयर कंडीशनर से पानी निकलता है  

No comments:

Post a Comment