Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Tuesday, October 23, 2018

जानें बादल फटने की घटनाएं क्यों होती है - Jaanen Badal Phatane Ki Ghatanaen Kyu Hote Hai


जब हवा में ज्‍यादा नमी होती है तो ये खास तरह के बादल बनाती हैं और जब किसी इलाके की गर्म हवा इन बादलोंं से टकराती हैं तो ये बादल उसी स्‍थान पर सारा पानी गिरा देते हैं और उस स्‍थान पर भारी बारिश और बाढ की स्थित बन जाती है यह घटना पृथ्‍वी से लगभग 14 किमी की ऊॅचाई तक घटित होती है इस घटना में होने वाली वारिश लगभग 100 मिलीलीटर प्रतिघंटे की दर से होती है, यानि एक महीने की बारिश एक दिन में हो जाती है इस घटना को बादल फटना करते हैं 

No comments:

Post a Comment