Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Tuesday, February 12, 2019

RRB Group D Result 2018-2019: ये है आरआबी ग्रुप डी भर्ती परिणाम की नई डेट , क्लिक करे और पढ़े


आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार इस सप्ताह खत्म हो जाएगा। हालांकि 13 फरवरी को आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद कम है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम पर प्रकाशित खबर की मानें तो रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा परिणाम 17 फरवरी तक जारी होगा। आरआरबी अधिकारी अंगराज मोहन ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया है कि ग्रुप डी भर्ती रिजल्ट 17 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा।

अंगराज मोहन ने कहा, 'उम्मीदवारों की भारी तादाद को ध्यान में रखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड नतीजे जारी में एहतियात बरत रहा है, उसकी कोशिश है कि वह बिना किसी त्रुटि के परिणाम जारी करे। आरआरबी ग्रुप डी परिणाम रविवार 17 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा।'
संभवत: रेलवे भर्ती बोर्ड प्रश्नों के उत्तरों को लेकर आई सभी आपत्तियों पर विचार कर चुका है। हो सकता है कि वह संशोधित व फाइनल आंसर-की भी जारी की जाए।
रेलवे ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली। 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है।
रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा।
महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें-
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
- एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
- चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
RRB group D: ग्रुप डी परीक्षा में पास होने के बाद देना होगा ये Exam
महिला उम्मीदवारों के लिए
- एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
- पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कुछ माह पहले कहा था कि भारतीय रेलवे मार्च-अप्रैल 2019 तक 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा

No comments:

Post a Comment