आपने अक्सर देखा होगा कि सैनिक किसी को सम्मान देने के लिए सल्यूट करते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि सैनिक ही क्यों सल्यूट करते हैंं अगर नहीं तो आइये जानते हैं सैनिक सैल्यूट क्यों देते हैं - Why do soldiers give salutes
सैल्यूट करने की प्रथा हमारे इतिहास में काफी पुरानी है लेकिन समय समय पर सैल्यूट करने के तरीकों में परिवर्तन होते रहे हैं ऐसा कहा जाता है कि शुरूआत में तो झुककर या जमीन पर घुटनों के बल माथा टेककर सैल्यूट किया जाता था जो सैल्यूट आज कल प्रचलित है यानि सीधे हाथ को माथे तक या सिर पर रखी टोपी के किनारे तक लाने वाला तरीका भी काफी पुराना है आपको बता दें अठारहवीं सदी के अंत तक तो सैनिक आपने अधिकारीयों को टोपी उतारकर सैल्यूट किया करते थे हालांकि आज भी कुछ असैनिक पदाधिकारी इसी तरीका का इस्तेमाल करते हैं सिर से टोपी उतारने के स्थान पर हाथ उठाकर सैल्यूट करने की प्रथा की शुरूआत 18वीं सदी के बाद हुई थी ऐसा कहा जाता है कि शुरूआत में जब सैनिक बंदूक चलाते थे तो उनके हाथ काले हो जातेे थे ऐसे में जब वह अपने अधिकारियों को टोपी उतारकर सैल्यूट करते थे तो उनकी टोपी गंदी हो जाती थी तो इस टोपी उतारने वाली प्रथा को धीमे धीमेे बंद कर दिया गया बहीं जो सैनिक तलवारों का इस्तेमाल करते है वे सैल्यूट देने के लिए अपनी तलवार के मूूठ को अपने मुॅॅह के पास लाकर दॉयीं ओर देखते हुऐ सैल्यूट करते हैं सैल्यूट करने की प्रथा केवल हमारे देश में ही नहीं बल्कि दुनियॉ के सभी देशों में प्रचलित है
No comments:
Post a Comment