Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Tuesday, November 19, 2019

दक्षिण मध्य रेलवे 4103 अपरेंटिस भर्ती SCR Recruitment 2019


South Central Railway Recruitment 2019 दक्षिण मध्य रेलवे ने अपरेंटिस (Apprentice) South Central Railway Notification 2019 के 4103 पदों के लिए भर्ती हैं | यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है, भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार आवेदन 08 दिसम्बर 2019 के पहले तक आवेदन कर सकता है | आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस South Central Railway Vacancy 2019 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी 
विभाग का नामदक्षिण मध्य रेलवे
पद का नामअपरेंटिस (Apprentice)
पद संख्याकुल 4103 पद
नौकरी का प्रकारGovt Job
Educational Qualifications
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – इस South Central Railway Vacancy 2019 में आवेदक के पास 10वीं, आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |
Number Of Posts
पद संख्या – कुल 4103 पद (South Central Railway)
Age Limits
आयु सीमा–  इस दक्षिण मध्य रेलवे भर्ती 2019 के लिए कैंडिडेट के लिए कैंडिडेट की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे ।
Exam Fee / Application Fee
परीक्षा शुल्क – इस South Central Railway Online Form 2019 के लिए आवेदन का अनारक्षित (GEN/OBC) 100/- रूपये | आरक्षित (SC/ST) वालो को कोई शुल्क नहीं देना होगा । फीस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देंखे |
Selection Process
चयन प्रक्रिया – इस South Central Railway Notification 2019 के लिए मेरिट लिस्ट (Merit List) प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !
Salary
सैलरी – इस संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 में सैलरी विभाग द्वारा पद के अनुसार निर्धारित की जाएगी ! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |
Job Location
नौकरी करने का स्थान – दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र

South Central Railway Notification 2019

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)08 नवम्बर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date)08 दिसम्बर 2019
How To Apply
आवदेन कैसे करे – इस South Central Railway Bharti 2019 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है |

South Central Railway Vacancy 2019

महत्वपूर्ण लिंक्स 
ऑनलाइन आवेदनयहां क्लिक करें
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
महत्वपूर्ण नोटिस–  South Central Railway Recruitment 2019 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे ! यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !
आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस Application Fee और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है |

No comments:

Post a Comment