फोन का इस्तेमाल तो काफी समय से होता आ रहा है और जब से मोबाइल आया है तब से तो फोन का इस्तेमाल काफी संख्या में बढ गया है पर क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि अगर कोई किसी को फोन करता है या किसी का फोन रिसीव करता है तो सबसे पहला शब्द हैलो बोलता है पर क्या आपने सोचा है कि सबसे पहले हैलो ही क्यों बोला जाता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं फोन पर सबसे पहले हैलो ही क्यों बोला जाता है - Why is the first hello on the phone
ये तो हम जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष 21 नवंबर 1973 से पूरी दुनिया में हैलो डे मनाया जाता है
सबसे पहली बार ग्राहम बेल ने अपने सहायक 'टॉमस वाट्सन' के साथ मिलकर मई 1874 में टेलीफोन का आविष्कार (Invention) किया इसके बाद 10 मार्च 1876 को अलेक्जेंडर ग्राहम बैल के टेलीफोन आविष्कार को पेटेंट मिला एक रिपोर्ट की मानें तो ग्राहम बेल ने सबसे पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया था जिसका नाम 'मार्गरेट हेल्लो' था ग्राहम बेल मार्गरेट को बेहद प्यार करते थे वस उसे प्यार से सिर्फ हेल्लो ही कहकर पुकारा करते थे ऐसे में जब उन्होंने सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया और सबसे पहले हैलो बोला था जिस कारण आज भी सभी लोग फोन पर सबसे पहले हेल्लो बोलते है
लेकिन जानकारों के अनुसार ग्राहम बेल की गर्ल फ्रेंड का नाम 'मारग्रेट हैलो' नहीं था ऐसा कोई आधिकारिक तथ्य नहीं मिलता. बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम मेबेल हवार्ड था. जिससे उनकी शादी 1877 में हुई थी. साथ ही इतिहास में इस बात का भी उल्लेख है कि टेलीफोन बनाने के बाद ग्राहम बेल ने सबसे पहले असिस्टेंट को फोन किया था और उन्होंने हैलो नहीं बल्कि "Ahoy" शब्द बोला था. और इसी शब्द का इस्तेमाल फ़ोन पर बात शुरू करने से पहले किया जाने लगा. टेलीफोन का आविष्कार होने के बाद लोगों ने "Ahoy" का इस्तेमाल करना शुरू किया
अगर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी की मानें तो हैलो शब्द पुराने जर्मन शब्द हाला, होला से बना है जिसका मतलब होता है "कैसे हो" हैलो शब्द सबसे पहले लिखित रूप में 1833 में इस्तेमाल हुआ. यह 1883 में नोह वेबस्टर्स डिक्शनरी में लिया गया था जो 1860 के बाद से चलन में आ गया फोन पर इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1887 में थॉमस अल्वा एडिसन ने किया
अमेरिकन टेलीग्राफ एंड टेलीफोन कंपनी के दस्तावेजों से पता चलता है कि फोन उठाकर हैलो कहने का सुझाव सबसे पहले एडिसन ने ही दिया था. कहा जाता है कि एडिसन ने गलती से हलो (Hullo) शब्द की जगह हैलो (Hello) कह दिया था, और बाद में यही शब्द फोन पर अभिवादन के लिए प्रचलित हो गया जो आजतक चल रहा है
हालांकि सबसे पहले टेलीफोन पर बातचीत से पहले ‘व्हाट इज वॉन्टेड’, ‘आर यू देयर’ और 'आर यू रेडी टू टॉक’ जैसे वाक्यों पर भी विचार किया गया था. लेकिन ये कभी चलन में नहीं आ पाए
लेकिन जानकारों के अनुसार ग्राहम बेल की गर्ल फ्रेंड का नाम 'मारग्रेट हैलो' नहीं था ऐसा कोई आधिकारिक तथ्य नहीं मिलता. बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम मेबेल हवार्ड था. जिससे उनकी शादी 1877 में हुई थी. साथ ही इतिहास में इस बात का भी उल्लेख है कि टेलीफोन बनाने के बाद ग्राहम बेल ने सबसे पहले असिस्टेंट को फोन किया था और उन्होंने हैलो नहीं बल्कि "Ahoy" शब्द बोला था. और इसी शब्द का इस्तेमाल फ़ोन पर बात शुरू करने से पहले किया जाने लगा. टेलीफोन का आविष्कार होने के बाद लोगों ने "Ahoy" का इस्तेमाल करना शुरू किया
अगर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी की मानें तो हैलो शब्द पुराने जर्मन शब्द हाला, होला से बना है जिसका मतलब होता है "कैसे हो" हैलो शब्द सबसे पहले लिखित रूप में 1833 में इस्तेमाल हुआ. यह 1883 में नोह वेबस्टर्स डिक्शनरी में लिया गया था जो 1860 के बाद से चलन में आ गया फोन पर इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1887 में थॉमस अल्वा एडिसन ने किया
अमेरिकन टेलीग्राफ एंड टेलीफोन कंपनी के दस्तावेजों से पता चलता है कि फोन उठाकर हैलो कहने का सुझाव सबसे पहले एडिसन ने ही दिया था. कहा जाता है कि एडिसन ने गलती से हलो (Hullo) शब्द की जगह हैलो (Hello) कह दिया था, और बाद में यही शब्द फोन पर अभिवादन के लिए प्रचलित हो गया जो आजतक चल रहा है
हालांकि सबसे पहले टेलीफोन पर बातचीत से पहले ‘व्हाट इज वॉन्टेड’, ‘आर यू देयर’ और 'आर यू रेडी टू टॉक’ जैसे वाक्यों पर भी विचार किया गया था. लेकिन ये कभी चलन में नहीं आ पाए
No comments:
Post a Comment