Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Tuesday, February 13, 2024

14 February 2024 Current Affairs

1- 14 फरवरी को ‘बसंत पंचमी‘ का त्योहार मनाया गया2- विश्व की पहली ‘हवाई टैक्सी’ सेवा का शुभारंभ दुबई में किया गया है। 3- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरादून में देश के पहले ‘CDS जनरल बिपिन रावत’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।
4- मलेशिया में ‘बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024′ शुरू हुई है। 5- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ‘Rupay कार्ड’ लॉन्च किया गया है। 6- रक्षा मंत्रालय ने 11 शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स खरीदने के लिए ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ के साथ अनुबंध किया है। 7- अंडर-19 नेशनल स्कूल गेम मार्शल आर्ट गतका चैंपियनशिप 2024 में ‘मनदीप कौर’ ने ‘गोल्ड मेडल’ जीता है। 8- ’36वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला’ हैदराबाद में आयोजित किया गया है। 9- ‘रणजीत कुमार अग्रवाल’ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के 72वें अध्यक्ष बने हैं। 10- ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ (Reliance Industries) 20 लाख करोड़ का मार्केट कैपिटलाइजेशन पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी है। 11- ओडिशा के ‘गुप्तेश्वर वन’ को राज्य का चौथा जैव विविधता-विरासत स्थल घोषित किया गया है। 12- ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के अंतर्गत 300 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment