1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा राज्य में ‘भारत ऊर्जा सप्ताह-2024′ का उद्घाटन किया है।
2- देश का पहला ‘डिजिटल राष्ट्रीय संग्रहालय’ हैदराबाद के सलारजंग संग्रहालय में बनाया जाएगा।
3- ‘अहमद अवद बिन मुबारक’ यमन देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं।
4- UAE ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को ‘गोल्डन वीजा’ प्रदान किया है।
5- दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि नई दिल्ली में किन्नरों के लिए ‘बस यात्रा’ नि:शुल्क होगी।
6- उत्तर प्रदेश के नोएडा में ‘आदियोगी शिव’ की 242 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
7- महाराष्ट्र राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री वयोश्री योजना’ शुरू करने का फैसला किया है।
8- मोदी एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन डॉ बीना मोदी को ‘आउटस्टैंडिंग बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर – 2023’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
9- ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में दुनिया के दूसरे सबसे पॉवरफुल CEO ‘मुकेश अंबानी’ बने है।
10- ‘जस्टिस विजय विश्नोई’ ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।
11- 08 फरवरी को ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2024‘ मनाया जाएगा।
12- गुजरात सरकार ने छठी से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ के मूल्यों को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया है।
13- उतराखंड राज्य में ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड‘ (UCC) बिल पास हुआ है।
14- भारत के राजनयिक ‘इंद्रमणि पांडेय’ ने BIMSTEC के महासचिव का पदभार संभाला है।
15- ‘ICC टेस्ट रैंकिंग 2024′ में भारतीय तेज गेंदबाज ‘जसप्रीत बुमराह’ ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
16- विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स रिपोर्ट 2023 के अनुसार भारत 38वें पायदान पर है।
17- माइक्रोसॉफ्ट कंपनी 2025 तक बीस लाख से अधिक भारतीयों को AI के कौशल में सक्षम बनाने का प्रशिक्षण देगी।
18- दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज (IP कॉलेज) ने अपना ‘शताब्दी समारोह’ मनाया है।
19- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘PRITHvi VIgyan योजना’ का अनावरण किया है।
No comments:
Post a Comment