क्या है विश्व कैंसर दिवस 2024 की थीम?
हर साल इस दिन को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. लेकिन पिछले 3 साल यानि साल 2022 से इसे एक ही थीम के साथ मनाया जा रहा है. वो है- ‘Close the care gap- Everyone deserves access to cancer care’.
साल 1993 में पहली बार मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल ने साल 1993 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. ताकि इस दिन के ज़रिये लोगों को इस बीमारी और इससे बचने के तरीकों को लेकर जागरूक किया जा सके.
महिलाओं और पुरुषों में इन कैंसर का अधिक खतरा
Cancer Statistics Report के मुताबिक, साल 2020 में भारत में करीब 13 लाख 92 हज़ार 179 कैंसर के केस सामने आए. ब्रेस्ट,कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल, और थायरॉयड कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर हैं. वहीं, पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लिवर का कैंसर सबसे आम है.
No comments:
Post a Comment