Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Sunday, February 11, 2024

विश्व बीमार दिवस - 11 February


हर साल 11 फरवरी को विश्व बीमार दिवस मनाया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया में करोड़ों- अरबों लोग बीमार और पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं, जिससे उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की आशा और प्रेरणा मिलती हैं. बता दें कि, विश्व बीमार दिवस की थीम हर साल अलग-अलग होती है, लेकिन यह अक्सर स्वास्थ्य देखभाल और बीमारी के विशिष्ट पहलुओं पर केंद्रित होती है. मालूम हो कि इस साल यानि 2024 में दुनियाभर में 31 वां विश्व बीमार दिवस मनाया जाएगा.

विश्व बीमार दिवस (World Day of the Sick) की स्थापना का योगदान "पोप जॉन पॉल द्वितीय" को दिया जाता है। पोप जॉन पॉल द्वितीय का यह योगदान विश्वभर में उल्लेखनीय है

No comments:

Post a Comment