Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Tuesday, March 12, 2024

12 March 2024 Current Affairs


1- हर वर्ष 12 मार्च को ‘मॉरीशस दिवस‘ मनाया गया 2- 96वें ऑस्‍कर पुरस्‍कार में ‘ओपेनहाइमर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। 3- केंद्र सरकार ने ‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम’ लागू करने की घोषणा की है।  4- ‘दूरदर्शन नेशनल’ अब प्रति दिन सुबह 6:30 बजे अयोध्या के श्री रामलला मंदिर से भव्‍य आरती का सीधा प्रसारण करेगा।  5- DRDO ने ओडिशा में एमआइआरवी तकनीकी से लैस ‘बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि 5’ का सफल परीक्षण किया है।  6- ‘भारत’ वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश बना है। 7- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” का उद्घाटन किया है। 8- ‘किशोर मकवाना’ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष बने हैं। 9- उत्तर भारत का पहला ‘सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज’ जम्मू कश्मीर के कठुआ में स्थापित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment