1- हर वर्ष 08 मार्च को विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस‘ मनाया गया।
2- ‘पनामा’ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का अनुमोदन करने वाला 97वां सदस्य बना है।
3- मणिपुर की राजधानी इंफाल में पांच दिवसीय ‘पूर्वोत्तर भारत फिल्मोत्सव 2024′ संपन्न हुआ है।
4- ‘नरेश कुमार’ इस्लामिक गणराज्य मॉरिटानिया में भारत के नए राजदूत बने हैं।
5- केंद्रीय रेल और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीति आयोग का ‘नीति फॉर स्टेट्स’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
6- हाल ही में चीन और मालदीव देश के बीच ‘सैन्य सहायता’ समझौता हुआ है।
7- हाल ही में असम के ‘मांजुली मुखौटे’ और ‘पांडुलिपि पेंटिंग’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
8- स्पेस कंपनी SpaceX ने प्रदूषणकारी तेल और गैस साइटों की निगरानी के लिए ‘मीथेनसैट लॉन्च’ किया है।
9- विमानन परीक्षण मानकों को उन्नत करने के लिए एयरबस ने ‘IIM मुंबई’ के साथ समझौता किया है।
10- भारत और ‘इंडोनेशिया’ राष्ट्रीय मुद्राओं रुपये व रुपिया में व्यापार करने पर सहमत हुए है।
11- हाल ही में ‘मिस’ ने अपनी मुद्रा का अवमूल्यन किया है।
12- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने।
13- पीएम मोदी ने कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया।
14- बेंगलुरु में होगी भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत।
No comments:
Post a Comment