Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Wednesday, March 6, 2024

पहले देश ने बनाया गर्भपात को संवैधानिक


गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाने वाला फ्रांस पहला देश बना। फ्रांस में गर्भपात कराना अब संवैधानिक अधिकार बना दिया गया है. फ्रांस दुनिया का पहला देश है, जिसने गर्भपात कराने का अधिकार अपने संविधान में शामिल किया है. गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाने के लिए फ्रांस के 1958 के संविधान में संशोधन किया गया. इसके ज़रिये महिलाओं को गर्भपात कराने की आज़ादी दी गई है. फ्रांस की संसद में इस संशोधन के पक्ष में 780 वोट पड़े, जबकि विरोध में सिर्फ 72. संशोधन पारित होते ही संसद सदस्यों ने खड़े होकर इसका स्वागत किया. संशोधन पारित होने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे फ्रांस के लिए गर्व का विषय करार दिया. उन्होंने कहा कि ये संविधान संशोधन पूरी दुनिया को एक संदेश देगा. हालांकि गर्भपात विरोधी संगठनों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है. रोमन कैथोलिक चर्च का मुख्यालय वेटिकन भी इसके विरोध में है.

No comments:

Post a Comment