Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Wednesday, March 6, 2024

उत्तर प्रदेश का नाम / चिन्ह/राजधानी


 → प्रदेश का नाम

1836 से उत्तर-पश्चिम प्रान्त 1877 से उत्तर-पश्चिमी प्रांत आगरा एवं अवध 1902 से आगरा एवं अवध का संयुक्त प्रां 1937 से केवल संयुक्त प्रान्त 24 जनवरी, 1950 से उ0 प्र0 → राज्य का पुनर्गठन - 1 नवम्बर, 1956 को → राज्य का विभाजन - 9 नवम्बर 2000 ( 13 जिलों को काटकर उत्तराखण्ड बना) → प्रथम राजकीय भाषा (घोषणा) – अक्टूबर, 1947 से देवनागरी लिपि में हिन्दी → द्वितीय राजकीय भाषा - 1989 से उर्दू → राजकीय पशु - बारहसिंगा → राजकीय वृक्ष - अशोक → राजकीय पुष्क - पलाश या टेंसू (4 जनवरी, 2011 से) → राजकीय खेल - हॉकी → राजकीय चिन्ह – 1 वृत्त में 2 मछली, 1 तीर-धनुष (यह चिन्ह 1938 में स्वीकृत हुआ)

No comments:

Post a Comment