Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Friday, March 1, 2024

डॉली चायवाला की अंदाज देख बिल गेट्स हुए मुरीद


Click On link To Join Our Telegram Group- https://t.me/studyhunts24

आंखों में चश्मा, चमकीली शर्ट और रंगीला अंदाज… ये हैं डॉली चायवाला। इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ डॉली चायवाले की चर्चा हो रही है। इनकी टपरी पर बिल गेट्स ने चाय पी और इनके अंदाज के वे भी मुरीद हो गए। बिल गेट्स अचानक डॉली की टपरी पर पहुंचे औऱ कह, वन चाय प्लीज।डॉली को उस वक्त पता भी नहीं था कि वे किसे चाय पिला रहे हैं। उन्हें लगा कि कोई विदेशी नागरिक है तो उन्होंने चाय बनाकर अपने अंदाज में पिलाई। डॉली को अगले दिन पता चला कि उन्होंने किसे चाय पिलाई है। हालांकि उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों को डॉली के चाय पिलाने का तरीका काफी पसंद आ रहा है। वैसे डॉली अपने इलाके में पहले से फेमस हैं मगर इन दिनों दुनिया भर के लोग उन्हें देख रहे हैं।

रजनीकांत स्टाइल में पिलाते हैं चाय 

वे पहले लोगों का अनोखे अंदाज में स्वागत करते है फिर रजनी कांत स्टाइल में चाय पिलाते हैं। वे अपने स्वैग के कारण ही इंटरनेट पर फेमस हैं। नागपुर में वे फेमस चायवाले हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनकी टपरी पर चाय पीने के लिए अरबपति भी आते हैं। बड़े-बड़े सनेसमैन अच्छी चाय की तलाश में उनकी टपरी पर पहुंचते हैं। खुद अरबपति कारोबारी बिल गेट्स ने वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ में कहा है कि, ‘भारत में आप हर जगह नवीनता पा सकते हैं’। डॉली के अनुसार, चाय पीन के बाद बिल गेट्स ने उनसे कहा था, Wow… हालांकि उस वक्त डॉली को पता नहीं था कि वे किसे चाय पिला रहे हैं।

No comments:

Post a Comment