Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Friday, August 3, 2018

9.5 लाख अभ्यर्थियों के लिए बढ़ेंगे रेलवे की सहायक लोको पायलट और तकनीशियन में पद


रेलवे की सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन पदों की भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि अब पदों की संख्या दूनी से भी अधिक कर दी जाएगी। इन पदों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहले 26,502 रिक्तियों का विज्ञापन जारी किया था। पर बुधवार को रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना अपलोड की कि रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 60 हजार की जा सकती है।.

एएलपी और तक्नीशियन पदों की भर्ती में आरआरबी इलाहाबाद में 9.5 लाख लोगों ने आवेदन किया है। वहीं, देशभर में कुल 26,502 पदों के लिए निकाली गई रिक्तियों पर 47 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। इसे देखते हुए रेलवे मंत्रालय पदों की संख्या बढ़ाकर 60 हजार करने पर विचार कर रहा है। इसका फायदा आरआरबी इलाहाबाद के अभ्यर्थियों को भी मिल सकता है। पदों की संख्या बढ़ने से ज्यादा लोगों को इस भर्ती में नौकरी मिल सकेगी। .

No comments:

Post a Comment