दरअसल रेफ्रिजरेटर की नीचे की गर्म हवा हल्की होने कारण ऊपर उठती है और फ्रीजर से टकराक ठंडी होकर नीये आती है और साथ ही फ्रीजर का तापमान नीचे के हिस्से से कम होता है तो उसमें से निकलने वाली ठंडी हवा भी नीचे की ओर आती है और उसमें रखी बस्तुओं को ठंडा कर देती है अगर फ्रीजर को ऊपर न लगाया जाए तो रेफ्रिजरेटर मेें रखी और बुस्तऐं ठंंडी होने में बहुत समय लगायेंगी यही कारण है कि रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर ऊपर ही होता है
Thursday, August 16, 2018
रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर ऊपर ही क्यों होता है - Why Is The Freezer Up In The Refrigerator
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment