Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Sunday, August 26, 2018

गिरगिट रंग कैसे बदलता है - How Do Chameleons Change Color


गिरगिट (Chameleons) अपना रंग अपने आस पास के वातावरण के अनुसार बदल लेता है रंग बदले की यह खूबी गिरगिट को उसके दुश्‍मनों से बचाने में काम करती है गिरगिट का रंग बदलना उसकी त्‍वचा में उपस्थित क्रोमाटोफोरस (Kromatofors) नाम सैल के कारण होती है इस सैल को गिरगिट के मस्तिक से नियंत्रति किया जाता है जब मस्तिक को खतरा महसूस होता है तो वह खतरा भांप कर कोशिकाओं को फैैलने और सिकुडने हेतु निर्देशित करता है और क्रोमाटोफोरस सेल (Kromatofors cell) अपना आकार बदलत‍े हैं और क्रोमाटोफोरस सेल में भूरे,पीले काले और सफेद रंग के रंजक होते हैैं और इन्‍हीं रंजकों के कारण गिरगिट का रंग बदल जाता है और यह आस पास के वातावरण में धुल मिल जाता है  

No comments:

Post a Comment