Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Thursday, August 16, 2018

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना - Pradhanmantri Mudra Yojana


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का उद्घाटन 8 अप्रैल 2015 को किया गया । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhanmantri Mudra Yojana) का उद्देश महिला को उघोग के प्रति बढावा देना साथ ही छोटे उद्यमियों को विकसित करना था। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhanmantri Mudra Yojana) को आइये जानते हैं विस्तार से -

इस स्क्रीम में, मुद्रा ने तीन प्रकार के प्रोडक्ट्स बनाये हैं जो निम्नलिखित लोन अमाउन्ट को कवर करते हैं। 
  1. शिशु – इसके अन्तर्गत रुपये 50000 तक का लोन दिया जाता है। 
  2. किशोर – इसेक अन्तर्गत रुपये 50000 से ज्यादा और रुपये 5 लाख से कम का लोन दिया जाता है। 
  3. तरुण – इसके अन्तर्गत रुपये 50000 से ज्यादा और रुपये 10 लाख से कम का लोन दिया जाता है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ब्याज दर

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन पर 11 से 18 प्रतिशत तक ब्याज दर जाता है। अलग अलग बैंक के हिसाब से यह ब्याजदर अलग हो सकता है।
  1. शिशु Intervention के लिए - 10-12 प्रतिशत ब्याज दर गिना जाता है।
  2. किशोर Intervention के लिए - 14-17 प्रतिशत ब्याज दर गिना जाता है।
  3. तरुण Intervention के लिए - 16 प्रतिशत तक ब्याजदर गिना जाता है।
बैंक ब्राँन्चेस कस्टमर की जरुरतों के अनुसार मुद्रा स्कीम में लोन उपलब्ध कराती है। और इस स्कीम में बाटा गया लोन, लैटरल फ्री लोन होता है 

मुद्रा लोन व्हीकल लोन ( टू व्हीलर या फार व्हीलर ), बिजनेस इन्स्टालमेन्ट लोन ( वर्किग कैलिटल रिक्वायरमेंट के लिये ) और बिजनेस लोन्स् ग्रुप लोन्स् ( वर्किग कैपिटल लोन ) के लिए जा सकता है।

मुद्रा योजना में loan प्राप्त करने की योग्यताए – Eligibility For Loan

कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना व्यापार चलाते है या शुरू करना चाहते है, वे इस योजना में महत्वपूर्ण Documents जमा करवाकर और सभी नियमो का पालन करके 10 लाख तक का loan प्राप्त कर सकता है|

No comments:

Post a Comment