Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Thursday, August 16, 2018

दामोदरन समिति क्‍या है - What Is Damodaran Committee In Hindi

दामोदरन समिति क्‍या है - What is Damodaran Committee in Hindi 

दामोदरन समिति की सिफारिशें (Damodaran Committee recommendations)

  1. होम लोन अकाउण्ट समय पूर्व बन्द कराने की स्थिति में कोई दण्डात्मक शुल्क बैंक द्वारा वसूल नहीं किया जाए। 
  2. बचत खातों में जमा राशि के लिए उपलब्ध बीमा सुरक्षा 1 लाख रुपये की बजाय 5 लाख रुपये तक की जमाओं पर उपलब्ध कराई जाए। 
  3. सावधि जमाओ को खातेदार की लिखित अनुमति के बिना स्वत ही रिन्यू न किया जाए । 
  4. न्यूनतम बैलेन्स से कम बैलेन्स होने की स्थिति में बैंको द्वारा वसूला जाने वाला दण्डात्मक शुल्क उतने अनुपात में ही हों, जितनी राशि से खाते में बैलेन्स कम हुआ हो। 
  5. बचत खातों में चेकबुक व ए0टी0एम कार्ड जैसी सुविधाओ के लिए खाते में न्यून्तम बैंलेस का कोई बन्धन नहीं हो। 
  6. होम लोन के नए ग्राहकों को रियायतो ब्याज दर पर यह लोन उपलब्ध कराए जाने ऐसी रियायत पुराने ग्राहको भी उपलब्ध कराई जाए । 
  7. बैंक ग्राहकों की बैंकिग सम्बन्धी शिकायतों व अन्य सुनवाइयों के लिए सभी बैंको को एक ही काॅमन निःशुल्क काॅल सेन्टर नम्बर ( फोन नम्बर ) हो

No comments:

Post a Comment