दामोदरन समिति क्या है - What is Damodaran Committee in Hindi
दामोदरन समिति की सिफारिशें (Damodaran Committee recommendations)
- होम लोन अकाउण्ट समय पूर्व बन्द कराने की स्थिति में कोई दण्डात्मक शुल्क बैंक द्वारा वसूल नहीं किया जाए।
- बचत खातों में जमा राशि के लिए उपलब्ध बीमा सुरक्षा 1 लाख रुपये की बजाय 5 लाख रुपये तक की जमाओं पर उपलब्ध कराई जाए।
- सावधि जमाओ को खातेदार की लिखित अनुमति के बिना स्वत ही रिन्यू न किया जाए ।
- न्यूनतम बैलेन्स से कम बैलेन्स होने की स्थिति में बैंको द्वारा वसूला जाने वाला दण्डात्मक शुल्क उतने अनुपात में ही हों, जितनी राशि से खाते में बैलेन्स कम हुआ हो।
- बचत खातों में चेकबुक व ए0टी0एम कार्ड जैसी सुविधाओ के लिए खाते में न्यून्तम बैंलेस का कोई बन्धन नहीं हो।
- होम लोन के नए ग्राहकों को रियायतो ब्याज दर पर यह लोन उपलब्ध कराए जाने ऐसी रियायत पुराने ग्राहको भी उपलब्ध कराई जाए ।
- बैंक ग्राहकों की बैंकिग सम्बन्धी शिकायतों व अन्य सुनवाइयों के लिए सभी बैंको को एक ही काॅमन निःशुल्क काॅल सेन्टर नम्बर ( फोन नम्बर ) हो
No comments:
Post a Comment