Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Tuesday, August 14, 2018

बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत क्‍यों हो जाती है - Why A Person Is Killed Due To Electric Shock


आपने देखा या सुना होगा कि बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत हो जाती है पर क्‍या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्‍यों होता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत क्‍यों हो जाती है 

दरअसल जब इंसान के शरीर को बिजली का झटका या करंट लगता है तो बिजली इंसान के शरीर में उपस्थित पानी को पूरी तरह जला देती है और पानी के जलने के कारण इंसान का खून गाढा हो जाता है और खून का प्रवाह धीमा हाे जाता है तो इंसान के सारे अंग काम करना बंंद कर देते हैं और इंसान की मृत्‍यु हो जाती है बिजली का झटका लगने पर तीन वजह से मौत हो जाती है सांस रूकने की वजह से, धडकन के रूकने की वजह से, या फेंफडों के कार्य न करने की वजह से इलेक्ट्रिक शॉक की वजह से मृत्यु कोइलेक्ट्रो क्यूशन (Electro cushion) कहा जाता है यही कारण है कि बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत हो जाती है 

No comments:

Post a Comment