आपने देखा या सुना होगा कि बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत हो जाती है पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है
दरअसल जब इंसान के शरीर को बिजली का झटका या करंट लगता है तो बिजली इंसान के शरीर में उपस्थित पानी को पूरी तरह जला देती है और पानी के जलने के कारण इंसान का खून गाढा हो जाता है और खून का प्रवाह धीमा हाे जाता है तो इंसान के सारे अंग काम करना बंंद कर देते हैं और इंसान की मृत्यु हो जाती है बिजली का झटका लगने पर तीन वजह से मौत हो जाती है सांस रूकने की वजह से, धडकन के रूकने की वजह से, या फेंफडों के कार्य न करने की वजह से इलेक्ट्रिक शॉक की वजह से मृत्यु कोइलेक्ट्रो क्यूशन (Electro cushion) कहा जाता है यही कारण है कि बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत हो जाती है
No comments:
Post a Comment