Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Tuesday, February 13, 2024

13 February 2024 Current Affairs


1- 13 फरवरी को ‘अंतरराष्ट्रीय मिर्गी दिवस‘ मनाया गया।

2- गुजरात के अहमदाबाद में ‘गांधीनगर प्रीमियर लीग 2024′ का आयोजन किया गया है। 

3- हाल ही में भारत में ‘सामुदायिक रेडियो’ के 20 वर्ष पूरे हुए है। 

4- 75वीं स्‍ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता 2024 में ‘अमित पंघाल’ ने गोल्ड मेडल जीता है। 

5- हाल ही में ‘अलेक्जेंडर स्टब’ फिनलैंड के राष्ट्रपति का चुनाव जीते हैं।

6- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने नया ‘वर्किंग लॉ बिल’ पेश किया है।

7- इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ को प्रतिष्ठित ‘केपीपी नांबियार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

8- गठिया रोग को लेकर ‘एम्स’ नई दिल्ली और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है। 

9- हाल ही में हिंदी और मैथिली की प्रख्यात लेखिका ‘उषा किरण खान’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।

10- ‘पथुम निसांका’ (Pathum Nissanka) वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बने हैं। 

11- बिहार विधानसभा के नए स्पीकर ‘नंद किशोर यादव’ बने हैं।

No comments:

Post a Comment