15- 22 फरवरी को ‘विश्व चिंतन दिवस 2024‘ मनाया जाएगा।
16- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ‘फली एस. नरीमन’ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
17- दिल्ली में ‘उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल 2024’ का आयोजन 22 से 25 फरवरी तक किया जाएगा।
18- भारत और ‘ग्रीस’ देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने पर सहमत हुए है।
19- पंजाब विश्वविद्यालय ने ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024′ में पुरुषों के बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल जीता है।
20- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल’ (Global Initiative on Digital Health- GIDH) की शुरुआत की है।
21- जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024′ के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया है।
22- भारत के तेलंगाना राज्य में सबसे बड़े जनजातीय त्योहार ‘सम्मक्का-सरक्का मेदारम जथारा’ का शुभारंभ हुआ है।
23- प्रख्यात रेडियो प्रेजेंटर ‘अमीन सयानी’ का 91 वर्ष की आयु में निधन हुआ हैं।
24- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘शाहरुख खान’ को दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है।
25- स्वीडिश फ़ोटोग्राफ़र ‘एलेक्स डॉसन’ ने ‘अंडरवॉटर फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2024’ का पुरस्कार जीता है।
Wednesday, February 21, 2024
21 & 22 February 2024 Current Affairs
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment