इसरो ने गगनयान मिशन के लिए CE20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया. गगनयान मिशन भारत का पहला ह्यूमन स्पेस मिशन है.
AI में भारतीय स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए Microsoft और iCreate ने iMPEL-AI (iCreate-Microsoft program for Emerging Leaders in Artificial Intelligence) प्रोग्राम लॉन्च किया.
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में वन विभाग, टर्टल सर्वाइवल अलायंस फाउंडेशन इंडिया के सहयोग से पहला कछुआ संरक्षण रिजर्व स्थापित होगा.
अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क वाला देश है.
लद्दाख के पैंगोंग त्सो पर 'दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई झील मैराथन' का आयोजन हुआ.
भारत सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नीति में एक संशोधन करते हुए 100% विदेशी निवेश की अनुमति दी.
भारत के जाने-माने कानूनविद और सुप्रीम कोर्ट के अनुभवी वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन का निधन हो गया.उन्हें 1991 में पद्म भूषण तथा 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
तुर्की के पांचवीं पीढ़ी के पहले स्टील्थ फाइटर जेट टीएफ कान ने पहली सफल उड़ान भरी.
No comments:
Post a Comment