Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Sunday, February 25, 2024

25 February 2024 Current Affairs



1- हाल ही में 24 फरवरी को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस 2024‘ मनाया गया है।

2- भारत की सबसे बड़ी ‘रक्षा उपकरण प्रदर्शनी’ पुणे के पास मोशी में शुरू हुई है।

3- मशहूर अभिनेता ‘अशोक सराफ’ को ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया हैं।

4- राष्ट्रपति के द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एमडी एवं सीईओ ‘ए.एस. राजीव’ को नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है।

5- दिल्ली में ‘राष्‍ट्र सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य भारत सम्‍मेलन 2024’ का आयोजन किया गया है।

6- हाल ही में भारतीय मूल की ‘लीना नायर’ को टाइम्स मैगजीन में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ में जगह मिली हैं।

7- हाल ही में ‘असम’ राज्य सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण अधिनियम, 1935 को समाप्त कर दिया है।

No comments:

Post a Comment