Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Friday, February 9, 2024

9 February 2024 Current Affairs



1-एयरबस कंपनी ने भारत की ‘डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज’ कंपनी को विमान दरवाजे का सबसे बड़ा निर्यात ऑर्डर दिया है। 2- विश्व चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड के मशहूर ‘आइस पैलेस’ में पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया है। 3- ‘ओल्ज़ास बेक्टेनोव’ कजाकिस्तान देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं। 4- भारत ने ‘सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2024′ जीती है। 5- भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी ‘नरेंद्र कुमार यादव’ फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। 6- हाल ही में ‘आदि महोत्सव 2024′ का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा। 7- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ORF Foreign Policy Survey’ को लॉंच किया है। 8- ‘विश्व पुस्तक मेला 2024’ का आयोजन 10 फरवरी 18 फरवरी तक नई दिल्ली में किया जाएगा। 9- ‘7वें हिंद महासागर सम्मेलन’ का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। 10- हाल ही में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नया नाम ‘निरंजन शाह स्टेडियम’ किया गया है। 11- नीमा सरीखानी को ‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है। 

No comments:

Post a Comment