Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Monday, March 4, 2024

4 March 2024 Current Affairs


1- भारत में 04 मार्च को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024‘ मनाया जाएगा। 2- भारत को ‘विश्व टेस्‍ट चैंपियनशिप रैंकिंग 2024’ में शीर्ष स्थान मिला है। 3- श्रीलंका में पहली बार ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’ मनाया गया है। 4- पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग के नेता ‘शाहबाज शरीफ’ पाकिस्‍तान के 24वें प्रधानमंत्री होंगे। 5- हाल ही में ‘निकारागुआ’ भारत के फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश बना है। 6- हाल ही में नई दिल्ली में चार-दिवसीय ‘लाइटहाउस फोटो-प्रदर्शनी’ शुरू हुई है। 7- तेलंगाना राज्य में ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ फिर से बहाल की जाएगी। 8- रक्षा मंत्रालय ने हैदराबाद में ‘एलिवेटेड-कॉरिडोर’ के निर्माण की मंजूरी दी है। 9- हाल ही में ‘स्वीडन’ नाटो का 32वां सदस्य देश बनेगा। 10 ओडिशा के कटक की प्रसिद्ध ‘चांदी तारकशी’ को GI टैग का दर्जा मिला है।

No comments:

Post a Comment