6- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘संचार साथी पोर्टल’ पर डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म और चक्षु पोर्टल की शुरुआत की है।
7- ‘डॉ. प्रदीप महाजन’ को प्रतिष्ठित ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है।
8- चुनाव आयोग (EC) ने ‘एस. चोकलिंगम’ को महाराष्ट्र राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
9- केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ शुरू की जाएगी।
10- ‘उप निरीक्षक सुमन कुमारी’ (Suman KUmari) BSF की पहली महिला स्नाइपर बनीं हैं।
11- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में ‘डेफकनेक्ट 2024′ का उद्घाटन किया है।
12- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में हज तीर्थयात्रियों के लिए ‘हज सुविधा ऐप’ (Haj Suvidha App) लॉन्च की हैं।
13- फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर डिजिटल भुगतान सेवा ‘फ्लिपकार्ट यूपीआई’ लॉन्च की है।
14- भारत में 06 मार्च को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया है।
15- हाल ही में बिहार के पटना में भारत का प्रथम ‘राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र’ स्थापित किया गया है।
16- हाल ही में मणिपुर राज्य में ‘पूर्वोत्तर भारत फिल्म महोत्सव 2024′ शुरू हुआ है।
17- भारतीय बैडमिंटन खिलाडी ‘बी साई प्रणीत’ ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा की है।
18- 01 मार्च को केंद्र सरकार ने 85 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी है।
19- विश्व के दिग्गज गोल्फर ‘टाइगर वुड्स’ को अमेरिकी गोल्फ एसोसिएशन (USGA) के सर्वोच्च सम्मान ‘बॉब जोन्स पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
20- तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा 11 मार्च को ‘इंदिराम्मा आवास योजना’ शुरू की जाएगी।
21- सऊदी अरब में दुनिया का पहला फ्लोटिंग थीम पार्क ‘THE RIG’ बनाया जाएगा।
22- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ‘जेफ बेजोस’ बने हैं।
23- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ADITI योजना’ की शुरुआत की है।
24- भारत के प्रथम ‘ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट’ का उद्घाटन हरियाणा के हिसार में किया गया है।
25- बिहार के मुख्य सचिव ‘आमिर सुबहानी’ को बिहार विद्युत नियामक आयोग (BERC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
26- छत्तीसगढ़ के पुरातत्ववेत्ता ‘अरुण कुमार शर्मा’ का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
No comments:
Post a Comment