Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Sunday, March 3, 2024

‘शुचिता’ शब्द के हिन्दी पर्यायवाची शब्द


‘शुचिता’ शब्द के हिन्दी पर्यायवाची शब्द हैं –

पवित्रता, ईमानदारी, निर्दोषता, स्वच्छता, शुद्धता, शुद्धि, सफ़ाई, पवित्रता, प्रायश्चित, सफ़ेदी, रजतिमा, धवलता, श्वेतिमा, श्वेतता, निष्कलंकता, सफ़ाई, निर्दोषता, स्वच्छता, पवित्रता, पाकी। यहाँ कुछ ऐसे पर्यायवाची शब्द भी हो सकते हैं जो आंशिक रूप से ‘शुचिता’ शब्द के अर्थ से मेल खाते हों। आप नीचे दिए गए शब्दों पर क्लिक करके उनका अर्थ जान सकते हैं। 'शुचिता' के विलोम शब्द अशुचित्व,कर्तव्यता,असौच,अशौच, अशुचिता अपावंता,अशौचत्व, अपवित्रता, उच्छिष्टता

Important -- शुचिता शब्द का प्रयोग हाल में आयोग ने पेपर के बाद अपने notification में किया जिसमे कहा गया की पेपर शुचिता पूर्वक हो गया है। तो ये शब्द आप लोग पढ़ के जाए आपको किसी न किसी एग्जाम में मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment