भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआई) द्वारा पश्चिम बंगाल और ओडिशा तटों पर खोजी गई समुद्री हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई प्रजाति की पहचान की गयी और उसका नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर, मेलानोक्लामिस द्रौपदी रखा गया है.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO) ने ओडिशा के समुद्र तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) चांदीपुर में बहुत कम दूरी की हवाई रक्षा प्रणाली (Very Short Range Air Defence System - VSHORADS) का सफल परीक्षण किया.
पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने LGBTQ विरोधी विधेयक पारित किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन हो गया.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 619 बिलियन डॉलर हो गया.
आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला यूपी देश का पहला राज्य बना.
नागालैंड सरकार ने सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना का अनावरण किया.
रेनू सूद कर्नाड को PayU के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया.
No comments:
Post a Comment