Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Thursday, September 27, 2018

सूर्य शक्ति किसान योजना – Surya Shakti Kisan Yojana


  • इस योजना में सरकार किसानों को खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए एक बड़ी राशि की सब्सिडी भी देगी.
  • सरकार का मानना है कि इस योजना से प्रति वर्ष 175 मेगावाट बिजली प्राप्त हो सकेगी
  • राज्य के किसान पांच फीसद रकम लगाकर अपने खेतों में सोलर पैनल लगा सकेंगे
  • किसान 60 फीसद रकम सरकार देगी और 35 फीसद उन्हें कर्ज लेना होगा
  • इससे पैदा होने वाली बिजली का किसान इस्तेमाल करेंगे और बची बिजली सरकार को बेचेंगे
  • सरकार इन किसानों से सात वर्ष तक सात रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी
  • इस योजना के तहत किसानों को कम वोल्टेज की समस्या के बिना दिन में 12 घंटे बिजली मिलेगी
  • इस योजना के तहत 33 जिलों में लगभग 12700 किसानों को लाभांवित्‍त किया जाऐगा

No comments:

Post a Comment