- पुष्यमित्र शुंग ने शुंग वंश की स्थापना सन 185 ई० में की थी
- पुष्यमित्र शुंग ब्राह्मण जाति का था
- पुष्यमित्र शुंग बौद्ध धर्म का विरोधी था
- पुष्यमित्र ने दो बार अश्वमेघ यज्ञ कराये थे
- ये अश्वमेेघ यज्ञ पतंजलि द्वारा कराये गये थे
- शुंग वंश के शासकों ने विदिशा को अपनी राज्य की राजधानी बनाया था
- अशोक द्वारा निर्मित साँची के स्तूप का आकर शुंग वंश ने दुगुना कराया था
- पुष्यमित्र शुंग ने दो बार यवनों से युद्ध लड़ा था
- प्रथम युद्ध में यवन सेना का नेत्रत्व डेमट्रियास ने द्वतीय युद्ध में मेनान्दर ने किया था
- द्वतीय यवन युद्ध में शुंग सेना का प्रतिनिधित्व वसमित्र ने किया था
- शुंग वंश के काल में रामायण, महाभारत तथा मनुस्मृति की रचना हुए थी
- पुष्यमित्र श्ाुंग की मृृत्यु 148 इसवी पूर्व में हुए थी
- पुष्यमित्र के बाद अग्निमित्र राजगद्दी पर बैठा था
- शुंगवंश का अंतिम शासक देवभूति था जिसकी हत्या वासुदेव ने की थी
- शुंगवंश ने 112 वर्षों तक राज किया था
Tuesday, October 2, 2018
शुंग वंश के बारे में महत्वपूूर्ण जानकारी - Information About Sunga Dynasty In Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment