
जिएं तो जिएं कैसे बिन आपके.....!
लगाता नही दिल बिन आपके.......!
फिल्म:- साजन
भारत के मशहूर गजल सम्राट पंकज उदास जी नही रहें।
पंकज उधास चारण (17 मई 1951 – 26 फरवरी 2024))





प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में देश के सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाइल प्रोग्राम में से एक 'भारत टेक्स-2024' का उद्घाटन किया.
भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्म गार्जियन'का 5वां संस्करण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ.
विश्व व्यापार संगठन(WTO) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC13) 26 से 29 फरवरी 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित होगा.
नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम के नवीनतम उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण के अनुसार भारत में गरीबी कम होकर 5% से नीचे आ गई है.
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने यूएई को अपनी 'ग्रे लिस्ट' से हटा दिया है.
भारत और दुबई के बीच यात्रा को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने पांच साल का बहु-प्रवेश वीजा पेश किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया.
मध्य प्रदेश सरकार राज्य के ओंकारेश्वर में 'स्टेच्यू आफ वननेस' से गुजरात में 'स्टेच्यू आफ यूनिटी' तक नर्मदा नदी पर लगभग 130 किमी का अंतर-राज्य क्रूज चलाएगी.
No comments:
Post a Comment