Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Tuesday, February 27, 2024

देश राज्यों से बड़ी खबरें - 26 & 27 Feb 2024


जिएं तो जिएं कैसे बिन आपके.....!
लगाता नही दिल बिन आपके.......!
फिल्म:- साजन
भारत के मशहूर गजल सम्राट पंकज उदास जी नही रहें।
पंकज उधास चारण (17 मई 1951 – 26 फरवरी 2024))
👉जन्म  गुजरात के राजकोट l
👉पहली बार 1972 की फिल्म कामना में अपनी आवाज दी  I
👉उनका पहली ग़ज़ल एल्बम  आहट  1980 में रिलीज़ हुआ था।
👉 अंतिम एल्बम शायर (2010)
👉२००६ में पंकज उधास को पद्मश्री  से सम्मानित किया गया l

देश के सबसे लंबे सिग्नेचर ब्रिज, ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन पीएम मोदी ने गुजरात के द्वारका में किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में देश के सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाइल प्रोग्राम में से एक 'भारत टेक्स-2024' का उद्घाटन किया.

भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्म गार्जियन'का 5वां संस्करण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ.

विश्व व्यापार संगठन(WTO) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC13) 26 से 29 फरवरी 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित होगा.

तीरंदाजी एशिया कप 2024 में, भारत ने 25 फरवरी को बगदाद, इराक में नौ स्वर्ण सहित 14 पदकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया.

नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम के नवीनतम उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण के अनुसार भारत में गरीबी कम होकर 5% से नीचे आ गई है.

आदित्य-एल1 पर प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य (पीएपीए) पेलोड ने सौर पवन पर कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) के प्रभाव का पता लगाया है.

हरियाणा सरकार ने महिलाओं के स्तन कैंसर को लेकर ‘सवेरा’ कार्यक्रम की शुरुआत की.

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने यूएई को अपनी 'ग्रे लिस्ट' से हटा दिया है.

भारत और दुबई के बीच यात्रा को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने पांच साल का बहु-प्रवेश वीजा पेश किया.

प्रतिष्ठित भारतीय अर्थशास्त्री गीता बत्रा को विश्व बैंक की वैश्विक पर्यावरण सुविधा (जीईएफ) के स्वतंत्र मूल्यांकन कार्यालय (आईईओ) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में ‘पर्पल फेस्ट’ का उद्घाटन किया.

बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने श्रेणी -1 का दर्जा दिया है.

एशियाई पैरा ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप 2024 नई दिल्ली में शुरू हुआ.

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया.

भारत की प्रथम महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की पुण्यतिथि 26 फरवरी को मनाई गयी.

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के ओंकारेश्वर में 'स्टेच्यू आफ वननेस' से गुजरात में 'स्टेच्यू आफ यूनिटी' तक नर्मदा नदी पर लगभग 130 किमी का अंतर-राज्य क्रूज चलाएगी.

No comments:

Post a Comment