Study Hunts

The Future Begins Here!

LightBlog

Breaking

Thursday, February 29, 2024

28 & 29 February 2024 Current Affairs

1- भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्पेसपोर्ट तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कुलसेकरपट्टिनम में बनाया जाएगा।


2- 28 फरवरी को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस‘ मनाया जाएगा। 3- भारत के पहले ‘मिशन गगनयान’ (Gaganyaan Mission) के लिए चार एस्ट्रोनॉट का चयन किया गया है, उनके नाम ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला है। 4- भारतीय-अमरीकी मूल के कम्प्यूटर इंजीनियर और प्रोफेसर ‘अशोक वीरराघवन’ को टेक्सास के सर्वोच्च अकादमिक पुरस्कार “एडिथ और पीटर ओ’डॉनेल” से सम्मानित किया गया है। 5- हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद ‘शफीकुर्रहमान बर्क’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। 6- ‘मरियम नवाज’ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी हैं।  7- हाल ही में ‘अदाणी ग्रुप’ ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा गोला बारूद और मिसाइल कॉम्प्लेक्स लॉन्च किया है। 8- ऑयल इंडिया लिमिटेड अबू धाबी में अपना पहला ‘वैश्‍विक सहयोगी रोड शो’ आयोजित करेगा। 9- मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने ‘राष्‍ट्रीय ई-विधान एप्‍लीकेशन’ की शुरुआत की है। 10- जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में उपराज्यपाल ‘मनोज सिन्हा’ ने दूसरे एरोसोल विंटर स्कूल – ‘मंथन 2024’ का उद्घाटन किया है।  11- ‘अल्जीरिया’ में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद का उद्घाटन हुआ है।  12- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भारत की सबसे बड़ी ‘सौर बैटरी परियोजना’ का अनावरण किया गया है। 13- मध्य प्रदेश के उज्जैन में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी लगाई जाएगी। 14- विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन ‘अबुधाबी’ में शुरू हुआ है। 15- बिहार राज्य सरकार ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए ‘सिडबी’ के साथ समझौता किया है।

16- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ‘ए एम खानविलकर’ लोकपाल के नए अध्यक्ष बने हैं। 17- महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में “पोषण उत्सव- पोषण का उत्सव” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 18- हाल ही में चुनाव आयोग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ (Mera Pehla Vote Desh Ke Liye) अभियान शुरू किया है। 18- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में ‘स्वामीनारायण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च’ का उद्घाटन किया है। 19- भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष ‘सुनील मित्तल’ ब्रिटेन के राजा द्वारा नाइट की उपाधि पाने वाले पहले भारतीय बने हैं।  20- पंकज कुमार चटर्जी के बंगाली अनुवाद ‘स्टालिनर दीवान’ ने ‘रोमेन रोलैंड पुरस्कार 2024’ जीता है। 21- हाल ही में ‘बायोएशिया’ का 21वां संस्करण हैदराबाद में शुरू हुआ है। 22- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के ‘थूथुकुडी’ में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन की फेरी को लॉन्च किया है।  23- हाल ही में ‘आयुष मंत्रालय’ ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए थाईलैंड देश के साथ समझौता किया है। 24- हाल ही में ‘दक्षिण कोरिया’ में दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर दर्ज की गई है। 25- हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार ने ‘फार्मा सिटी परियोजना’ को रद्द करने का फैसला किया है। 26- वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल ने ‘सचिन जैन’ को भारत का नया सीईओ नियुक्त किया है। 27- ‘न्यूजीलैंड’ ने तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला कानून निरस्त करने का फैसला किया है। 28- हाल ही में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच ‘पेरू’ ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है।  29- भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्पेसपोर्ट तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कुलसेकरपट्टिनम में बनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment