1- देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात के धोलेरा में स्थापित होगा.
2- फ्रांस में गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाया जायेगा.
3- नीति आयोग ने राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह 2024 लांच किया.
4- निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने 'स्मार्ट चॉइस' गोल्ड लोन लांच किया है.
5- विश्व एथलेटिक्स परिषद ने 2027 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए बीजिंग, चीन को चुना है.
6- कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री और देश के लोकप्रिय नेताओं में से एक ब्रायन मुल्ररोनी का निधन हो गया.
7- संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी ने पहली पुस्तक “स्वैलोइंग द सन” लॉन्च की
No comments:
Post a Comment